सपा नेता से उसके ही साझेदार ने 1.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दी। इस दौरान आरोपी भाजपा में शामिल हो गया। पीड़ित ने बताया कि साझीदार के तेवर बदल गए हैं। अब वो रकम मांगने पर धमकी दे रहा है। आगरा में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अनूप यादव के साथ उनके व्यापारिक साझीदार ने 1.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मांगने पर जो चेक दिए, वह बाउंस हो गए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ सिकंदरा थाने में केस दर्ज किया गया है।सिकंदरा, ककरैठा निवासी अनूप यादव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हैं। उनका टोल प्लाजा समेत कई विभागों में ठेकेदारी का काम है। अनूप यादव ने बताया कि वर्ष 2020-2021 में पार्टी आयोजनों में उनकी मुलाकात सपा नेता लखनऊ के रहने वाले बृजेश यादव से हुई थी। बृजेश के साथ गोरखपुर में टोल में साझीदार बने। बाद में बृजेश यादव ने सपा से चुनाव लड़ने के लिए पैसे की मांग की। इस पर कई बार में नकद और बैंक खातों में 1.37 करोड़ रुपये दिए। टिकट नहीं मिलने पर आरोपी ने रकम वापस नहीं की। जो चेक दिए वह डिसऑनर हो गए। पीड़ित का कहना है कि अब आरोपी भाजपा में शामिल हो गया है और धमका रहा है।